बिजनौर, नवम्बर 8 -- बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित एक ढाबे पर 8 अक्टूबर को हुए विवाद में युवक अभिषेक की मौत हो गई थी जबकि उसका फौजी भाई हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने अगले दिन हाईवे जाम कर जमकर हंगामा भी किया था। उन्होंने सीधे तौर पर पुलिस को इस हत्या का दोषी ठहराया था, जिसके चलते एसपी ने थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों मोनू और विक्की को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी ध्यान सिंह घटना के बाद से फरार चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार ध्यान सिंह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने ध्यान सिंह को रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा...