बस्ती, फरवरी 25 -- बस्ती। फोरलेन पर पुरानी बस्ती थानांतर्गत हरिओम ढाबा पर सोमवार को कार सवार कुछ लोग चाय पीने के लिए रूके। इसी बीच कार मालिक के पिता गाड़ी से उतरकर कहीं लापता हो गए। पुलिस के अनुसार बिहार के बेगूसराय जिले के मटिहानी थानाक्षेत्र के खोरमपुर निवासी अमरेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने सूचना देकर बताया है कि वह अपने पिता राजाराम सिंह (70) व माता के साथ अयोध्या दर्शन कर कार से लौट रहे थे। जब वह ढाबे पर बैठकर चाय पीने लगे तो बाहर घूमने निकले पिता गायब हो गए। उन्होंने बहुत खोजा पर नहीं मिले। पुलिस खोजबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...