पीलीभीत, मई 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी सिमरनजीत सिंह ने कोतवाली पूरनपुर पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि बुधवार रात 9 बजे पूर्व प्रधान समेत 10 लोग तमंचा, चाकू सहित अन्य धारदार हथियार लेकर हाईवे पर स्थित उसके ढाबे पर पहुंच गए। आरोपी ढाबे पर खड़े ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने लगे। ढाबा संचालक के विरोध करने पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर सोने की चेन और 10 हजार की नकदी छीन ली। घटना को लेकर गुरप्रीत सिंह और ढाबे पर काम करने वाले अतुल वर्मा के साथ भी जमकर मारपीट की। कुछ देर बाद आरोपियों के पक्ष में अन्य लोग भी आ गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग आ गए। जिस पर आरोपी किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने ढाबे पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है। प्रभारी ...