मथुरा, मई 16 -- मथुरा। थाना जमुनापार अंतर्गत पानीगांव क्षेत्र में शनिदेव मोड़ के समीप स्थित ढाबे पर काम करते समय युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार अजय किशोर ने बताया कि गुरुवार को उन्हें गांव पानीगांव निवासी युवक तुलसी ने फोन से सूचना दी थी कि उसके परिवार का भाई राजकुमार (28) शनिदेव मोड़ के पास स्थित राधेकृष्ण ढाबे पर वेटर का काम करता था। बताते हैं कि गुरुवार को राजकुमार काम कर रहा था। तभी दोपहर करीब 12 बजे काम करते समय अचानक उसे करंट लगने से तेज झटके के साथ वहीं पर गिर कर घायल हो गया। इसकी जानकारी होने पर ढाबे के कर्मचारी गोलू, मनीष करंट लगने से घायल राजकुमार को उपचार के लिये ले गये। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित क...