गुड़गांव, जून 7 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जाटौली गांव में 16 अप्रैल 2025 को हुए दीपेंद्र उर्फ मोनू हत्याकांड मामले में पुलिस ने अपनी जांच जारी रखते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने 11वीं गिरफ्तारी की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित कुमार उर्फ शितुल निवासी गांव जटौली पटौदी, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है, जो हत्या की पूरी योजना में शामिल था। बता दे कि 16 अप्रैल को हेली मंडी पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि जाटौली स्थित झोपड़ी होटल में फायरिंग हुई थी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि मोटरसाइकिल पर आए तीन लड़कों ने दीपेंद्र उर्फ मोनू को गोली मार दी थी, जबकि उत्तर प्रदेश निवासी महेंद्र को भी चोटें आई थीं। परिजन दोनों घायलों को पटौदी के सरकारी अस्पताल ले गए थे, जहां 37 वर्षीय दीपेंद्र उर्फ मोनू को मृत...