प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर गांव निवासी चंद्रधर द्विवेदी ने पुलिस को तहरीर दी। उसका बेटा संदीप 11 नवंबर को खाना खाने के लिए बहोरिकपुर स्थित ढाबे पर गया था। किसी बात को लेकर ढाबा संचालक से विवाद हो गया। आरोप है कि उसी बात को लेकर ढाबा संचालक के बेटे अपने साथियों संग उसको रॉड और डंडे से मारा पीटा जिससे वह गंभीर घायल हो गया, सीएचसी में इलाज चल रहा है। एसओ मनोज कुमार तोमर ने कहा कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...