फरीदाबाद, मई 5 -- पलवल, संवाददाता । होडल-नूंह मार्ग स्थित ढाबे पर देर रात खाना देने से इंकार करने पर युवकों ने आग बबूला होकर ढाबा संचालक पर ट्रैक्टर से कुचल दिया। इससे ढाबा संचालक की मौत हो गई। परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सौंदहद गांव निवासी बालचंद ने बताया कि उसका 33 वर्षीय बेटा प्रवीण सुंदर नगर में ढाबा चलाता था। शनिवार को देर रात नांगल जाट गांव निवासी उसके भाई रतन ने फोन पर सूचना दी कि नांगल जाट गांव निवासी कुलदीप ने उसके बेटे प्रवीण के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी है। पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शनिवार देर रात ढाबे पर बाइक सवार दो युवक पहुंचे और प्रवीण से खाना और शराब उपलब्ध कराने की मांग की। प्रवीण ने उनसे इंकार...