फरीदाबाद, जून 25 -- पलवल। होडल थाना पुलिस ने ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गुलशन ढाबा चलाने वाले प्रवीण पर आठ जून की रात गोली चलाई गई थी। जांच के बाद पुलिस ने राजकिशोर और रोहताश को काबू किया। पूछताछ में आरोपी से देशी कट्टा, मोटरसाइकिल और खाली कारतूस बरामद किए गए। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने कहा कि हमले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...