टिहरी, अप्रैल 30 -- जौनपुर क्षेत्र की आस्था, लोक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाला ऐतिहासिक श्री भद्राज देवता मेला इस वर्ष आगामी 7 मई (24 गते बैसाख) को पारंपरिक हर्षोल्लास, भक्ति और भव्यता के साथ आयोजित होगा। टिहरी जनपद के थत्यूड़ कस्बे के समीप स्थित ढाणा बाजार में लगने वाला यह मेला न केवल क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन माना जाता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में हजारों श्रद्धालु, स्थानीय निवासी और व्यापारी भाग लेंगे। मेले की शुरुआत तेवा गांव से श्री भद्राज देवता की डोली यात्रा से होगी, जो रासौं और तांदी जैसे पारंपरिक लोक नृत्यों की थाप पर थत्यूड़ बाजार होते हुए ढाणा स्थित श्री भद्राज मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मेले का शुभारंभ होगा। श्री भद्राज देवता के दर्शन के लिए दूर-दराज से आ...