सुपौल, जून 18 -- रतनपुर, निस ढाढा से बिशनपुर जाने वाली सड़क आसपास के ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली लिंक सड़कों की खस्ता हालत लोगों को चुभने लगी है। दो वर्ष पूर्व ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा उक्त सड़क की विशेष मरम्मती का कार्य शुरू करवाया गया था, लेकिन उक्त सड़क को केवल रतनपुर पुरानी बाजार पर जाकर छोड़ दिया गया। इससे रतनपुर पुरानी बाजार से बिशनपुर तक आजतक सड़क मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है। सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है आएदिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इस सड़क से रतनपुर, दीनबंधी, नर्मिली, बिशनपुर,एन एच 91 को जोड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...