मोतिहारी, सितम्बर 7 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में राशि का उठाव कर आवास निर्माण नहीं करनेवाले करीब 12 सौ लाभुकों को नोटिस दी गयी है। नोटिस जारी होने के बाद अधिकांश लाभुकों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन अभी भी काफी संख्या में काम शुरू नहीं हुआ है। ढाका प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब 4 हजार लाभुकों का पीएम आवास योजना के तहत चयन किया गया था और सभी के खाते में पहली किस्त के रूप में 40 - 40 हजार रुपये भेज दिये गये हैं। सभी लाभुकों द्वारा राशि का उठाव कर भी लिया गया है। बहुत से ऐसे लाभुक हैं, जो निर्माण कार्य पूरा कर चुके हैं और उन्हें दूसरी व तीसरी किस्त की राशि भी मिल गयी है। आवास पर्यवेक्षक छोटोलाल ठाकुर ने बताया कि पिछले करीब चार माह से इस मद में राशि प्राप्त नहीं हो पायी है। इसके कारण लाभूकों के खाते में राश...