लखीमपुरखीरी, जून 4 -- कुकरा। मैलानी थाना क्षेत्र के ढाका गांव में बाघ की दहशत कम नहीं हो रही है। सोमवार की रात बाघ ने ढाका निवासी ननके के बछड़े को निवाला बना दिया। ननके का कहना है कि बछड़ा घर बाहर बंगले में बंधा था। बाघ वहां से बछड़े को खींच ले गया और मार दिया। ग्रामीण बहुत घबराए हुए हैं। वह अपनी जान और अपने बच्चों की जान को लेकर चिंतित हैं।रात-रात जाग कर निगरानी रहे हैं। तब भी बाघ के हमले कम नहीं हो रहे हैं। बाघ महीने में ही ननके का बछड़ा, गोविंद कुमार का बकरा, डालचंद का कुत्ता, भगत का बछड़ा समेत अन्य चार-पांच जानवर मार चुका है। रामकिशन प्रधान का कहना है सूचना वन विभाग को दी गई है। फॉरेस्ट गार्ड, वन दरोगा राजाराम तिवारी मौके पर पहुंच जाते हैं बाकी वन विभाग के बड़े अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...