मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- सिकरहना, निसं। बाढ़ का पानी ढाका प्रखंड के नये इलाके में गुरुवार को फैल गया। बाढ़ का पानी पीपरा वाजिद, बखरी, बड़हरवा सीवन, चैनपुर ढाका, नरकटिया, औरैया, मलकौनिया, हनुमानगर गांव के सरेह में फैल गया है। इससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसलें डूब गयी है। बाढ़ का पानी ढाका पचपकड़ी रोड से बड़हरवा सीवन गांव में जानेवाली सड़क के उपर से काफी दूर में बह रहा है। पानी का दबाव ढाका पचपकड़ी मुख्य सड़क पर भी बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से कुसमहवा, बड़हरवा फतेमहम्मद, सराठा, करमावा, बहलोलपुर, भगवानपुर, परसा, गम्हरिया, जमुआ आदि गांवो में जो पानी आया था वह अभी भी बरकरार है। सराठा से जमुआ जानेवाली सड़क पर भी पानी बह रहा है। इधर, जैसे जैसे पानी ढाका प्रखंड के नये इलाकों में बढ़ता जा रहा है वहां फसलें बर्बाद होती जा रही है। फसलें बर्बाद देख किसान छात...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.