मोतिहारी, अप्रैल 26 -- सिकरहना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को ढाका में विभन्नि हन्दिू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकस्तिान सरकार का पुतला फुंका गया व पाकस्तिानी झंडा को जलाया गया। इस विरोध प्रदर्शन में विहिप, बजरंग दल सहित हन्दिू समाज के कार्यकर्ता शामिल थे, जिसका नेतृत्व विहिप के सत्येन्द्र सिंह कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन चैनपुर ढाका ब्रह्मस्थान से निकलकर गांधी चौक, आजाद चौक होते हुए ढाका बैरियर तक पहुंचा और पुन: वहां से वापस लौटकर गांधी चौक पर पहुंचा तथा पुतला फुंककर पाकस्तिानी झंडे को जलाया। विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने पाकस्तिान के खिलाफ नारेबाजी की। मुर्दाबाद, एक धक्का और दो पाकस्तिान तोड़ दो, हन्दिुस्तान जन्दिाबाद ह्ण का नारा लगा रहे थे। विरोध प्रदर्शन में पप्प...