गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड के बरनैया गोकुल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन किया गया। यह आयोजन चिकित्सक डॉ. नागेंद्र कुमार दुबे की पत्नी स्वर्गीय सुमेधा देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान करीब दो हजार असहाय व गरीब लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, सर्दी-खांसी, बुखार, कमर दर्द, आंखों सहित सामान्य बीमारियों की जांच की गई और मौके पर ही नि:शुल्क दवाएं दी गईं। इस अवसर पर बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। मौके पर डॉ. अनूप दुबे,डॉ. एलबी यादव,डॉ. सरिता कुमारी,डॉ. रीतेश राय,डॉ. देवेन्द्र पाण्डेय,डॉ. विनोद पाण्डेय,डॉ. महमूद अली,डॉ. अरविंद कुमार...