बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- कोठी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठी में विकास कार्यों में एक और कड़ी जुड़ी है। शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में छतौनी गांव में करीब 250 मीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य को जेसीबी से खुदाई के साथ शुरू किया गया। यह नाला करीब आठ लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। बारिश के दिनों में 15 सौ से अधिक आबादी को जल निकासी की सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...