गुड़गांव, मई 24 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर को अगले तीन महीने के भीतर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत सख्ती शुरू कर दी गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरियाणा और नगर निगम गुरुग्राम की टीम ने शनिवार को सदर बाजार में दो थोक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की। 250 किलोग्राम पॉलीथिन और दो पिक अप गाड़ियों को जब्त किया। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुरुग्राम के उत्तर एवं दक्षिण की टीम ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कृष्ण कुमार, सहायक कार्यकारी अभियंता सिद्धार्थ भार्गव एवं विशाल, एससीबी विकास ग्रेवाल ओर नगर निगम के एसएसआई संदीप और एसआई गौरव प्रमुख रूप से शामिल रहे। इनके साथ लगभग 10 अधीनस्थ कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी कार्रवाई को कुशलतापूर्वक संपन्न किया। साथ ही दोन...