दरभंगा, नवम्बर 20 -- जाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग ढाई वर्षों के बाद बुधवार को डॉक्टरों की टीम की ओर से जोगियारा निवासी रवि शंकर सिंह की 21 वर्षीया पत्नी छोटी कुमारी का सीजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। उसे पुत्री हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह सर्जन डॉ. विवेकानंद झा ने बताया जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। इस ऑपरेशन में उनके साथ साथ महिला चिकित्सक डॉ. कुमारी अनुराधा व एनेस्थेटिस्ट डॉ. डीसी सरकार का भी प्रयास सफल रहा। अस्पताल में इस ऑपरेशन के सफल होने से अब गरीबों को दरभंगा शहर में जाकर खर्चे करने से राहत मिलने की आस जग गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...