मुजफ्फरपुर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाने की पुलिस ने रेडलाइट एरिया में बुधवार को वाहन जांच के दौरान समस्तीपुर के तीन शातिरों को पीतल निर्मित चोरी के बर्तनों के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। नगर थाने की पुलिस ने बताया कि समस्तीपुर के शाहपुर चंदौली निवासी ओवैस खान, शाहपुर बघौनी निवासी मो. इमरान और सराय रंजन थाना के सलहा बरबटा निवासी मो. दानिश हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि ताजपुर में ढाई साल के मासूम बच्चे की गोली मारकर हत्या में फरार चल रहा है। बाइक से ठोकर लगने के विवाद में इमरान व दानिश ने ताजपुर में मो. अर्स के घर पर चढ़कर गोलीबारी की थी। जब अर्स छिप गया तो उसके दरवाजे पर खेल रहे ढाई साल के बच्चे के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड में नामजद इमरान व दान...