मथुरा, दिसम्बर 1 -- मोतीझील स्थित एक क्लिनिक पर सोमवार को इंजेक्शन लगाने के बाद ढाई साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने क्लिनिक के बाहर हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को शांत किया। वहीं डॉक्टर ने आरोप निराधार बताये हैं। रतनछतरी निवासी ई रिक्शा चालक विष्णु की ढाई वर्षीय बेटी राधिका की दो-तीन से तबीयत ख़राब थी। सोमवार को विष्णु राधिका को लेकर मोतीझील स्थित सारस्वत क्लिनिक पहुंचा। विष्णु के मुताबिक, डॉक्टर ने उसको इंजेक्शन लगाये और दवा दी। इसके बाद घर आ गये। घर पहुंचने के दो-ढाई घंटे बाद बच्ची की मृत्यु हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर क्लिनिक पर पहुंचे और हंगामा किया। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई और क्लिनिक को बंद कराने की मांग की, जिससे किसी और के साथ ऐसी घटना न हो। सूचना पर पुलि...