भागलपुर, फरवरी 18 -- प्रखंड के दियारा क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत के खुशालपुर में सोमवार की शाम खेलने के क्रम में सिंटू मंडल का ढाई वर्षीय पुत्र अवधेश सड़क किनारे स्थित गड्ढेनुमा पोखर में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि व्यस्तता के कारण किसी की नजर उसपर नहीं गई। जब खेत से घास भूसा लेकर उसकी मां वापस लौटी तो खोजबीन करने लगी। तभी कुछ ग्रामीणों ने पानी में बच्चे को देख शोर मचाया और उसकी पहचान हुई। रेफरल अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर पीरपैंती थाना पहुंचे जहां से समाचार संप्रेषण तक पोस्टमार्टम में भेजे जाने की कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...