मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर पुलिस ने पताही रोड से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महिला, जिसका नाम किरण है, वह शराब को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पैक कर बेचने जा रही थी। छापेमारी के दौरान उसके पास लगभग ढाई लीटर देसी शराब बरामद हुई। किरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई शराब की अवैध बिक्री और तस्करी को रोकने के लिए की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...