प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में लगभग ढाई लाख लोग ऐसे बचे हैं, जिनके पास दो विधानसभा क्षेत्रों के प्रपत्र हैं। इन लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों में तो प्रपत्र दे दिया और शहरी क्षेत्रों में अब तक इसे जमा नहीं किया है। यही कारण है कि शहर की विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन की गति अब तक धीमी है। अफसरों ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि एक ही विधानसभा क्षेत्र से प्रपत्र स्वीकार होगा। अगर किसी ने दो जगह से इसे जमा किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जिसमें जुर्माना व एक साल तक की सजा का प्रावधान है। एसआईआर के प्रपत्र जमा करने का काम अब लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। पिछले कुछ दिनों से डिजिटाइजेशन की गति बेहद धीमी चल रही है। शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों म...