समस्तीपुर, मार्च 5 -- सरायरंजन, निज संवाददाता। मुसरीघरारी नगर पंचायत में दो हाट का डाक किया गया। इसमें उदा हाट एवं बथुआ बुजुर्ग हाट (मंगल हाट) का 2025 -26 का बंदोबस्ती किया गया। जिसमें उदाहाट का डाक संतोष कुमार झा को 2 लाख 47 हजार एवं बथुआ बुजुर्ग (मंगल हाट) हाट का डाक राज कुमार सहनी को 90 हजार 500 रुपये में बंदोबस्ती दिया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने डाक लेनें वाले को कहा की हाट में आने बाले सभी दुकानदारों को मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराया जाए। मौके पर मुख्य पार्षद दिव्या कुमारी, उपाध्यक्ष मंजू कुमारी, मिथुन कुमार, अशोक कुमार, फरहान, खुशबू कुमारी,सहबाज हुसैन, तनवीर आलम, विजय कुमार बैठा, रामप्रवेश राय, रमेश कुमार सहनी,विधाकर झा,अमर कुमार, प्रमोद कुमार,विमल कुमार झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...