गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। सरसों का तेल निकालने के लिए रखी मशीन की फिल्टर प्लेट गांव भौंडसी के खेत में बने एक कमरे से चोरी हो गई। इस प्लेट की कीमत ढाई लाख रुपये है। थाना भौंडसी पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है। भौंडसी निवासी यशवंत सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके खेतों में कमरा बना हुआ है। पशुओं को खेतों में रखा हुआ है। उसके पिता पशुओं की देखभाल करते हैं। सरसों का तेल निकालने के लिए मशीन की 18 फिल्टर प्लेट को इस कमरे में रखा हुआ था। पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह खेत नहीं गए। इसी बीच अज्ञात चोर उनके खेत के कमरे में रखी 16 फिल्टर प्लेट चोरी कर ले गए। आरोप है कि भौंडसी निवासी अंकित और प्रशांत को उनके कमरे के पास देखा था। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...