रांची, जुलाई 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल ने आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर गुरुवार देर रात को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान हटिया रेलवे स्टेशन से दो संदिग्धों की तलाशी ली गई। उनके पास से ढाई लाख का 25 किलो गांजा जब्त किया गया। दोनों आरोपी उमेश कुमार (32 वर्ष) और चंद्रदत्त कुमार (24 वर्ष) बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। पूछताछ के क्रम में बताया कि संबलपुर से गांजा लेकर उन्हें अनुग्रह नारायण रोड पर राकेश कुमार नामक व्यक्ति को सौंपना था। इधर, कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शुक्रवार को उन्हें जीआरपी को सौंप दिया गया। अभियान में एसआई दीपक कुमार, साधना कुमारी, एसएसआई अनिल कुमार, मुख्य आरक्षी आरके सिंह, दिनेश प्रसाद और कांस्टेबल प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...