मधुबनी, दिसम्बर 19 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। मैथिल कांवरिया सेवा संस्थान के तत्वावधान में सौराठ गांव के कांवरिया जमादार स्व.विभूतिनाथ झा के शोक संतप्त परिवार को सहयोग स्वरूप सहयोग से एकत्रित ढाई लाख रूपये का यहयोग दिया गया। सदस्यों ने उनके घर पर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कांवरिया परिवार की ओर से सहानुभूति सामाजिक दायित्व का निर्वाहन किया। सदस्यों ने उनके परिजनों के नाम 2 लाख 51 हजार 380 रूपये का उनके बैंक खाते पर देकर रसीद सुपूर्त किया। यह राशि कांवरयों के 38 जमादारों के द्वारा सहयोग किया गया था। इस बात की जानकारी कांवरिया ललित कुमार ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...