बिजनौर, अगस्त 3 -- रिश्ता तय करने के बाद भी बारात इसलिए नहीं आई, क्योंकि लड़की का दिव्यांग पिता दहेज में ढाई लाख और बुलेट की मांग को पूरी नहीं कर सका। मामला मंडावली के ग्राम श्यामीवाला का है। पिता ने थाने में तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। ग्राम श्यामीवाला निवासी दिव्यांग खुर्शीद अहमद ने अपनी बेटी साजिया परवीन का रिश्ता तीन महीने पूर्व खेड़की गांव निवासी रिहान पुत्र दीन मोहम्मद के साथ तय किया था। दोनों पक्षों के संबन्धी भागूवाला निवासी रिजवान पुत्र शरीफ ने मध्यस्थता की थी। रविवार पूर्वाह्न 11:00 बारात आनी थी जो नहीं पहुंची। बताया गया कि लड़के पक्ष ने कहा कि ढाई लाख रूपये और एक बुलेट की मांग पूरी नहीं होने पर बारात नहीं आएगी। खुर्शीद ने बताया कि वह कई बार विनती करता रहा। पुलिस में दूल्हे से किसी लड़की के संबंध होने की शिकायत भी दर्ज हो ...