धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, संवाददाता। भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मंगलवार को सात घंटे बिजली गुल रही। इस कारण बुधवार को शहरी जलापूर्ति पर खासा असर पड़ा। नौ जलमीनारों से आपूर्ति बाधित रही। ढाई लाख से अधिक आबादी को सप्लाई पानी नहीं मिला। पेयजल व स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर का कहना है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में दोपहर साढ़े बारह से शाम साढ़े सात बजे तक बिजली नहीं रही। इस कारण धनसार, गांधी नगर, बरमसिया, पुराना बाजार, भूली, पॉलीटेक्निक, धोवाटांड़ और मटकुरिया जलमीनार तक पानी नहीं पहुंचा। इस कारण सप्लाई बाधित रही। प्लांट में बिजली बहाल कर दी गई है। देर रात सभी जलमीनारों में पानी भरकर गुरुवार की सुबह आपूर्ति की जाएगी। बता दें कि लगातार बारिश होने से 11 हजार हाईटेंशन बिजली के तार में खराबी आ गई थी, जिससे भेलाटांड़ व धैया सब-स्टेशन में बिजली...