मऊ, अप्रैल 22 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के बेला सुल्तानपुर निवासी 35 वर्षीय विपुल राय पुत्र चंद्रिका राय विगत 10 फरवरी 2025 को घर से किसी कार्यवश बाजार जाने के लिए निकला था, लेकिन ढाई माह बीत जाने के बाद भी अब तक घर नहीं पहुंचा है। सभी संभावित स्थानों और नात रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद भी जब उक्त युवक का कोई सुराग नहीं लगा तो युवक के पिता चंद्रिका राय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...