कौशाम्बी, मई 15 -- किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए शासन के निर्देश पर जिले में 41 क्रय केंद्र खोले गए हैं। एक मार्च से शुरू हुई खरीद अब तक लक्ष्य के सापेक्ष महज 31 फीसदी तक ही हो पाई है। क्रय केंद्रों पर अब तक 7086.26 मीट्रिक टन हुई गेहूं की खरीद ही हो सकी है। जबकि जिले में इस वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य 22500 मीट्रिक टन निर्धारत है। जिले में एक मार्च से गेहूं की खरीद प्रारम्भ है और 15 जून तक चलेगी। गेहूं खरीद के लिए सात क्रय एजेन्सियों द्वारा कुल 41 केंद्र जिले भर में बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल में खरीद की जा रही है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि आन लाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जिले के सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। इसके सा...