रामपुर, जून 1 -- केमरी। नगर के एक मोहल्ला की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी एक्टिंग के शौक में मुंबई चली गई। उसने पूर्व में अपने घरवालों को एक्टिंग के बारे में बताया था तो घरवालों ने इस काम से मना कर दिया था। इससे नाराज होकर किशोरी अपने घर से बीती आठ मार्च को बिना किसी को कुछ बताए घर से मुंबई के लिए चली गई थी। 29 मई को किशोरी वापस अपने घर पर लौट आई। किशोरी ने अपने परिवार वालों को बताया कि वह मुंबई में एक महिला के घर पर रही थी। वहां एक्टिंग के लिए काफी प्रयास किया मगर काफी जगह तलाश करने के बाद भी काम नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...