मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में करीब ढाई माह पूर्व प्रेमी संग फरार हुई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। भागने के बाद दोनों ने शादी भी कर ली थी। अब दोनों ने एक साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। युवती हरथला इलाके की रहने वाली है और सिविल लाइंस इलाके में आंबेडकर पार्क के पास परिवार के साथ काम करती थी। प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह ने बताया कि यहीं पर आगरा का युवक भी काम करता था। उसी के साथ युवती भागी थी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...