नैनीताल, फरवरी 25 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल जिले में 100 दिनों का टीबी मुक्त भारत अभियान जारी है। इसके तहत बीते ढाई माह में जिले में 90 हजार लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जिनमें से 570 में टीबी की पुष्टी हुई है। नैनीताल में 7 दिसंबर से 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गई थी, जो कि 24 मार्च तक चलेगा। जिले में टीबी के मरीजों को चिह्नित किया जा रहा है। अभियान के तहत जांच के बाद चिह्नित मरीज को स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा और पोषण किट दी जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य टीबी के मामलों का पता लगाना और बेहतर इलाज मुहैया कराना, टीबी के मामलों की पहचान में होने वाली देरी कम करना और टीबी से जुड़े मामलों और मौतों में कमी लाना है। टीबी एक संक्रामक रोग है जो आम तौर पर फेफडों को प्रभावित करता है। यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस जीवाणु क...