चतरा, जून 10 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। काम के तलाश में कुंदा प्रखंड से ढाई दर्जन मजदूर कर पलायन कर रहे थे। इसकी सूचना जैसे ही प्रतापपुर पुलिस को लगी। बस स्टैंड के पास पहुंचकर पलायन कर रहे सभी लोगों को बस से उतार कर थाना ले आई। जहां इन मजदूरों से पुछ ताछ कर रही है। सभी मजदूर कुंदा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले बता रहे हैं। इन मजदूरों में 17 ऐसे मजदूर हैं जिनकी उम्र 22 वर्ष से अधिक है और 13 ऐसे मजदूर हैं जिनकी उम्र 20 वर्ष से कम है। कुछ मजदूर कुंदा से महारानी बस पकड़ कर अपने रिश्तेदारो के घर जाने की बात कह रहे हैं बाकी लोग अन्य राज्यों में पहले से काम कर रहे हैं वे लोग वहं जाने की बात कह रहे हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर अनील वर्मा और संरक्षण पदाधिकारी लक्ष्मन गुप्ता प्रतापपुर पहुंच कर थाना में मजदूरों से पूछताछ कर रहे ...