चम्पावत, जुलाई 26 -- टनकपुर-पूर्णागिरि सड़क में ढाई घंटे तक आवाजाही ठप रही। बाटनागाड़ नाले में मलबा आने से सड़क बंद हो गई। लोनिवि ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटा कर सड़क में वाहनों की आवाजाही सुचारू की। टनकपुर-पूर्णागिरि सड़क में शनिवार सुबह करीब छह बजे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। बीती रात जिले के पहाड़ी हिस्से में हुई बारिश से बाटनागाड़ नाला उफान पर आ गया। पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा टनकपुर-पूर्णागिरि सड़क में आ गया। इससे वाहनों की आवाजाही थम गई। सड़क बंद होने से पूर्णागिरि क्षेत्र के ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कार्यदायी संस्था लोनिवि ने नाले में आए मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई घंटे बाद नाले में आए मलबे को साफ किया जा सका। इसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी।...