पूर्णिया, जून 14 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर पुलिस ने बीती रात समकालीन अभिभान के तहत दो तस्कर को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मिली सूचना पर पुअनि बाबूदीन सहित पुलिस बल द्वारा अमौर निवासी कासिम के घर में तलाशी ली गयी तो अलग-अलग प्लास्टिक में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गांजे का पाउच मिला। जिसके बाद कासिम से पूछताछ की गयी। उसने बताया कि वह गांजा बेचने का काम अपनी पत्नी नूरशदी के साथ मिलकर करता है। गिरफ्तार कासिम को जब पुलिस उसके दुकान पर पहुंची तो चकमा देकर फरार हो गई। वहीं अमौर निवासी सज्जाद उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कासिम के घर से 2.448 किलोग्राम गांजा एवं उसकी दुकान से 70 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उसे जब्त कर दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ...........