मुंगेर, सितम्बर 13 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नया रामनगर थाना की पुलिस ने जांच अभियान के दौरान गुरुवार की देर रात पाटमा ओवर ब्रिज के समीप 2 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नोवागड़ी बजरंगबली नगर निवासी मिथिलेश कुमार आकाश कुमार और शुभम कुमार के रूप में हुई है । तीनों तस्करी में पहले से जुटे थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह लोग दो बार और गांजा की खेप मुंगेर ला चुके हैं। गांजा की खेप कहां से लाई जा रही थी इस संबंध में पुलिस फिलहाल पूछताछ के बाद अनुसंधान किए जाने की बात कह रही है। थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों गांजा तस्करों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...