प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा पुलिस ने मंगलवार दोपहर सैफाबाद रोड स्थित अमुवाही मोड़ के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग ढाई किलो गांजा, एक बोलेरो के साथ ही 91 हजार, 600 रुपये बरामद किया है। एसओ बिजेंद्र सिंह मंगलवार को एसआई हरिश्चंद्र नारायण के साथ अमुवाही मोड़ के पास मौजूद थे। काले रंग की बोलेरो रोककर चेक किया तो रुपये के साथ ढाई किलो गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ। पुलिस ने बोलेरो में मौजूद पट्टी के सपहाछात निवासी जयसिंह उर्फ गुड्डू और सैफाबाद के संजय शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...