वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, संवाद। लंका पुलिस और प्रयागराज की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात डाफी टोल प्लाजा से ट्रक और कार से 5 क्विंटल गांजा बरामद किया। एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी ने बताया कि बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ढाई करोड़ है। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। भेलूपुर स्थित कार्यालय में एसीपी ईशान सोनी ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि तस्करों में प्रयागराज के मेजा के भासुंदर मझली निवासी शेषमणि पटेल उर्फ देवराज और हंडिया के सैदाबाद के भदेवरा बमैला निवासी सुभाष चंद्र मिश्रा उर्फ भगत हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डाफी टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान ट्रक के कंटेनर से 475 किग्रा, कार की डिक्की से 25 किग्रा गांजा बरामद किया गया। तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे ओडिशा से गां...