फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 27 -- शमसाबाद, संवाददाता। नगर में जो अतिक्रमण पसरा हुआ है उससे जाम लग रहा है। इस कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को ढाईघाट रोड पर दिन भर जाम का झाम रहा। थाना चौराहे से तराई मोहल्ले तक जाम लगा रहा।इसमें वाहनों की लंबी कतारे लग गयीं। जाम में फंसकर वाहन वाले भी परेशान हो गए। नगर से ढाईघाट का रोड निकला हुआ है। इससे बड़ी संख्या में कायमगंज, अलीगंज के लोग शाहजहांपुर के लिए निकलते हैं। बाजार में अतिक्रमण पसरा हुआ है। इसके चलते हर रोज जाम लग रहा है। इसमें फंसकर वाहन वाले परेशान हो रहे हैं। इसके बाद भी अतिक्रमण हटाने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे जाम की समस्या से छुटकारा नही मिल पा रहा है। रविवार को ढाईघाट रोड पर लंबा जाम लग गया। दिन भर जाम में वाहन फंसे रहे। पंजाब चौराहे पर पुलि...