फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- शमसाबाद, संवाददाता। एक युवक घर से नाराज होकर चला गया। ढाईघाट पुल पर उसके कपड़े रखे मिले। रात भर परिजनों ने ढूंढा पर कोई सुराग नही लगा। युवक ने रिश्तेदार को सूचना दी कि वह गंगा में कूदने जा रहा है। इससे परिजनों की बेचैनी बढ़ी हुयी है। इसको लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी है। परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं। मूसेपुर गांव निवासी गौतम रविवार की शाम घर से नाराज होकर बगैर बताये कहीं चला गया। शाम तक जब वह घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कहीं पता नही चला। बताया गया है कि गौतम ने शाम को बराबिकू गांव के अपने एक रिश्तेदार को सूचना दी थी कि उसकी जैकेट और जूते पुल पर रखे हैं वह गंगा में कूदने जा रहा है। इस पर रिश्तेदार ने युवक के ष्घर वालों को सूचना दी। आधा सैकड़ा ग्रामीणों के साथ परिजन ढाईघाट पुल पर पहुं...