कटिहार, अगस्त 26 -- सालमारी, एक संवाददाता कुरूम से बलिया बेलौन होते हुए सालमारी तक जाने वाली सड़क में चौड़ीकरण कार्य के चलते संवेदक की लापरवाही के कारण जगह-जगह गड्ढा खोदा कर छोड़ दिये जाने सोमवार को इस सड़क पर ढांगी गांव के पास टोटो पलटने से कई लोग घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से टोटो से दबे लोगों को बाहर निकाला गया एवं इलाज के लिए चिकित्सक के पास भेजा गया। लोगों ने बताया की चार माह पहले सड़क चौड़ीकरण के लिए संवेदक के द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर गढ्डा खोद कर छोड़ दिये जाने से इस में पानी जमा होने पर इस तरह की घटना बार बार होती है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। वहीं सालमारी बाजार में सोहरागाछी तक भी ठेकेदार के द्वारा सड़क को खोद दिए जाने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से रोजाना यहां भी लोग जख्मी हो रहे हैं। ज्ञात हो...