धनबाद, नवम्बर 14 -- बलियापुर। एलेप्पी ट्रेन से रोजगार के लिए ढांगी बरहागड़ी से केरल जा रहे जगत कुमार महतो, 30 वर्ष नामक युवक की मौत गुरुवार की रात आठ बजे तिरूपुर सिल्लुर में रेलवे लाइन पार करने के दौरान हो गयी। खबर फैलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजन दहाड़ मारकर रोने बिलखने लगे। देर रात घटना से तिरूपुर जीआरपी व स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया। परिजनों ने घटना की सूचना विधायक चंद्रदेव महतो को दी। विधायक महतो ने श्रम विभाग के प्रवासी मजदूर कंट्रोलरूम के नोडल अधिकारी से मामले में अनुकूल कार्रवाइ करने की बातें कही। पत्नी डोली कुमारी का कहना है कि मंगलवार की रात 11 बजे धनबाद स्टेशन से मृतक एलेप्पी ट्रेन से केरल के लिए रवाना हुआ। ट्रेन के एरनाकुलम पहूंचने तक मृतक के साथ फोन पर बात हुइ। कहा जा रहा है कि तिरूपुर के सुल्लुर में मृ...