चम्पावत, अक्टूबर 7 -- लोहाघाट के बाराकोट के खोला सुनार के पास ढ़लान में खड़ा एक पिकअप वाहन गहरी खाई में लुढ़क गया। गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त वाहन में कोई भी सवार नहीं था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब दस बजे बीएसएनएल के कार्य में लगी पिकअप संख्या यूपी 57 टी 9007 ढ़लान में खड़ी थी। इसी दौरान वाहन करीब 40 फिट गहरी खाई में गिर गई। कंपनी के कार्य में लगे इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि चालक राजवीर बाराकोट के खोला सुनार निर्माण सामग्री और मजदूरों को लेकर आया था। मजदूरों को उतरने के बाद चालक ने वाहन को ढ़लान में खड़ा किया थ। एकाएक पिछले टायर पर लगाया पत्थर हट गया। इससे वाहन वाहन खाई में गिर गया। बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि वाहन में कोई सवार नहीं था। अलबता वाहन को नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...