गंगापार, जून 23 -- कोहड़ार। अग्रेजों के जमाने में धरावल गांव के सामने नाले पर स्थित पुल में दरारें आ चुकी हैं, जो किसी भी समय ढह सकता है। मेजा खास भटौती कोहड़ार मार्ग पर स्थित इस पुल से रोजाना हजारों की संख्या में चार पहिया व दो पहिया वाहन इस पुल से आवागमन करते हैं। कुछ दिन पहले पुल का एक हिस्सा नाले में भरभराकर गिर गया था, सूचना पर लोक निर्माण विभाग के इंजिनियर व कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे, पुल की नापजोख कर चले गए थे। धरावल के पंकज केसरी, सत्यम शिवम तिवारी, रोमित पांडेय सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस सकरे पुल से भटौती पहाड़ी से कई गिट्टी लदे डंपर व भार वाहन आवगमन करते हैं, भारवाहन के चलने से पुल किसी भी समय बैठ सकता है। मेजा खास व कोहड़ार के लिए कम दूरी की एक मात्र सड़क पर मौजूद इस पुल के स्थान पर दूसरे पक्के पुल का बनाया जाना जरूरी है।

हि...