कौशाम्बी, अगस्त 19 -- भौंतर में सोमवार की रात कच्चा मकान ढह गया। इसके मलबे में दबने से दो लड़कियां घायल हो गई, जबकि एक बकरे की मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजुहा नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक भौंतर की विद्या देवी की बेटी काजल व नातिन वैष्णवी के साथ रहती हैं। सोमवार की रात विद्या देवी घर के अंदर सो रही थीं, बेटी काजल और नातिन वैष्णवी आगे के कमरे में सो रही थीं। बगल में एक बकरी और बकरा खूंटे में बंधे थे। अचानक रात में छत भर-भराकर गिर गई। मलबे में दबने से काजल व वैष्णवी घायल हो गईं। वहीं चपेट में आने से एक बकरे की मौत हो गई। महिला विद्या देवी ने बताया प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर पंचायत में तीन बार आवेदन दिया, लेकिन गरीब होने के कारण तीनों बार जांच करने के बाद आवेदन को रद्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...