बांदा, दिसम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता ऐतिहासिक कालिंजर दुर्ग में रविवार को भगवान नीलकंठ के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी आपे सीएनजी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक सहित छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल पहुंचाया। मध्य प्रदेश के सतना जिले के बरौधा निवासी 38 वर्षीय सोनम चौरसिया, 35 वर्षीय रिंकी, 45 वर्षीय रजनी, 42 वर्षीय टिंका चौरसिया, 48 वर्षीय मानसी चौरसिया, 22 वर्षीय चालक छोटू वाहन में सवार थे। सभी लोग कालिंजर किले में भगवान नीलकंठ के दर्शन कर नीचे उतर रहे थे। किले का उतराई वाला मार्ग ढलानदार होने के कारण वाहन रास्ते में अचानक सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने स्टीयरिंग मोड़ी और उसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को ब...