गाजीपुर, नवम्बर 8 -- गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के परसही गांव के पास शुक्रवार की देर रात ढलाई मशीन से एक मजदूर गिर गया। गंभीर हालत में साथी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार परसही गांव निवासी 35 वर्षीय रूदल राम मकान की ढलाई का काम करता था। सकरा गांव के श्यामा बिंद के ढलाई मशीन से शहर के सैनिक चौराहा स्थित एक मकान की ढलाई करने के बाद ट्रैक्टर और ढलाई मशीन पर बैठकर सभी घर आ रहे थे। परसही गांव के पास ढलाई मशीन से रूदल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी मजदूर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...