किशनगंज, नवम्बर 12 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता बिनोदानंद ठाकुर ढलती उम्र के बाद भी वोटिंग करने का जज्बा बुजूर्ग वोटरों में दिखा। जिले के विभिन्न बूथों पर बुजूर्ग वोटर अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार वोटिंग करने के लिए पहुंची थी। कोई अपने बेटा के साथ तो कोई पतोहू के साथ, कोई पोता के साथ तो फिर कोई अपने अन्य परिजन के साथ। लेकिन बूथों पर बुजूर्ग वोटरों के पहुचंने के साथ प्राथमिकता के आधार पर मतदान कर्मी सबसे पहले वोटिंग करा रहे थे। मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के मध्य विद्यालय टप्पु बूथ नंबर 64 पर बीमार बिनोबती देवी (70) को वोट दिलाने उनके पति लेकर पहुंचे। बीमार होने के बाद भी मतदान किया। वहीं बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 288 पंचायत भवन रहमानगंज स्थित बूथ पर 95 वर्षीय बुजुर्ग वोटर मतदान के बाद काफी उत्साहित दिखे। बहादुरगंज विधानसभा क्...